प्रसव पीड़ा के दौरान 21 वर्षीय नवविवाहिता की मौत
*आशा बहू पर लगे संगीन आरोप
Madhav SandeshAugust 7, 2023
फोटो:- पत्नी की असमय मौत के बारे में बताता पति प्रदीप कुमार
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के मोहल्ला कटरा खूबचंद की निवासिनी एक 21 वर्षीया नव विवाहिता मधु की आशा बहू की कथित लापरवाही से प्रसव पीड़ा दौरान मौत होने के कारण यहां हंगामा कटा है।
मधु के पति प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश कुमार ने बताया है कि आशा बहू राखी यादव उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान सबसे पहले सीएचसी जसवंतनगर ले गई थी, जहां उसे 2 घंटे तक इंतजार कराया गया। बाद में अस्पताल से उससे 75रुपए वसूलकर एक गोली दी गई, जिसस उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई ।उसे बताया गया कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है, अतः किसी अच्छे डॉक्टर के पास लेकर जाओ। वह अपनी पत्नी को लेकर यहां जसवंतनगर में कैस्थ स्थित एक अस्पताल गया। वहां की डॉक्टर ने उसे सैफई ले जाने की सलाह दी। जबकि आशा बहू जबरिया उसे इटावा एक प्राइवेट अस्पताल ले गई। जहां का खर्चा उसने ₹13000 बताया था और कहा था कि आपकी बहू जच्चा बच्चा से स्वस्थ हो जाएगी। आशा बहू की इस बात पर वह इटावा एक अस्पताल ले गया,जहां इलाज दौरान पत्नी की हालत और ज्यादा बिगड़ गई । वह जब तक सैफई लेकर पहुंचता उसकी मौत हो गई।
पति प्रदीप कुमार ने बताया है कि उसकी शादी पिछली का 31 जनवरी को ही हुई थी। यदि आशा बहू लापरवाही न देती और यहां की सीएचसी में डॉक्टर ध्यान देते तो उसकी पत्नी की मौत नहीं होती। मृतका मधु के मायके वाले बिहार के निवासी बताये गये है, जिन्हें सूचना दी गई है उनके आने पर ही पुलिसिया कार्यवाही कराए जाने की चर्चा थी।
फोटो:- पत्नी की असमय मौत के बारे में बताता पति प्रदीप कुमार
___
Madhav SandeshAugust 7, 2023