मरीजोंको मेडिकल से डोर्प्स खरीदने पड़ रहें 

 

लखना, इटावा! आई फ्लू की बढती बीमारी के चलते बकेवर व लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भारी भीड़ मरीजों की उमड़ रही है। इन दोनों स्थानों पर ड्राप न होने से मरीजों को प्राइवेट दुकानों से ड्राप खरीदना पड़ रहा है।

बकेवर, लखना सहित आसपास क्षेत्र में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को जब “सहारा प्रतिनिधि” ने इस मामले में 50 शैय्या अस्पताल बकेवर व लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे तो देखा कि आई फ्लू के मरीजों की लाइनें लगी हुई है। दोनों अस्पतालों में उपस्थित चिकित्सक खाने की दबाईयों तो मरीजों को उपलब्ध अस्पताल से करा रहे हैं। लेकिन आंखों में डालने बाला ड्राप उपलब्ध न होने के चलते बाजार में प्राइवेट तौर पर मेडीकल से लिखते नजर आ रहे हैं। जहां मरीजों को खरीदकर लेना पड रहा है।

जब इस बाबत लखना अस्पताल में मौजूद आई फ्लू के मरीज आदित्य यादव,अमित जैन से बात की उन्होंने बताया कि दबा तो मिल गयी लेकिन ड्राप बाहर मेडीकल से लेने के लिए लिख दिया है।

अब इस स्थित में प्रदेश सरकार द्वारा आई फलू के लिए दबाईयों व ड्राप उपलब्ध होने का दाबा किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल में ड्राओ न होने से लोगों को बाजार से खरीदना पड रहा है। इस स्थित में सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं।

वहीं जब इस बाबत सीएम ओ इटावा डा गंगाराम से बात करनी चाही तो घंटी मोबाइल पर घनघनाती रही लेकिन बात नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button