महिला की हत्या का पुलिस ने महज 4 दिन में किया खुलासा
महिला की हत्या का पुलिस ने महज 4 दिन में किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊ दरवाजा पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम के द्वारा दिनांक 31 जुलाई को ग्राम गुतासी में हुई हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम गुतासी थाना मऊ दरवाजा जनपद फतेहगढ़ को धारा 302/201 के तहत दिनांक 3 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर सीपी इंटरनेशनल कॉलेज मोड गुतासी के पास से समय करीब 10:13 बजे गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर हत्या में लिप्त आला कत्ल एक तमंचा नाजायज मय दो कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त अरुण कुमार से जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि मुझे अपनी पत्नी गीता देवी के चाल चलन और चरित्र पर शक था इसको लेकर मेरी उससे आए दिन लड़ाई हुआ करती थी। वह किसी ना किसी बहाने से घर से बाहर चली जाती थी। और मेरे मना करने पर भी नहीं मानती थी। मुझे उस पर संदेह रहता था कि उसका और लोगों के साथ भी अवैध संबंध है। दिनांक 31 जुलाई को जब मेरी पत्नी लगभग 2:00 बजे रात में घर में लैट्रिन बने होने के बावजूद भी अकेले लैट्रिन करने के बहाने जंगल में गई थी। मैं भी पीछे पीछे उसे देखने के लिए गया था। कुछ दूरी पर खड़े होकर मैं देखने लगा तो मुझे ऐसा लगा कि वह किसी से बात कर रही है। मैं चुपके से झाड़ियों के पीछे से गया और अपनी पत्नी गीता को पीठ में गोली मार दी वहीं पर गिर गई फिर मैंने दूसरी गोली उसकी खोपड़ी में मारी मरा समझकर मैं वहां से भाग गया और अपने चाचा सीमेंद्र के खेत के पास में मेंड के किनारे पड़ी लकड़ियों में तमंचा छुपाकर घर में जाकर चुपचाप लेट गया। सुबह करीब 5:00 बजे मैंने अपनी पत्नी को ढूंढने का नाटक किया और शोर मचा दिया कि मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है।
थाना पुलिस के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।