जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, 2 अगस्त। आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी पार्टियों के जन प्रतिनिधियों के साथ बचत भवन में बैठक की। बैठक का उद्देश्य मतदान केंद्रों और स्थलों के निर्धारण के संबंध में चर्चा करना था।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि मतदान लोकतांत्रिक तरीके से हो और सभी मतदाता सुरक्षित तरीके से अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि वे भी अपने स्तर से लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करे। जिन लोगो का मतदान कार्ड नही बना है वे अपना कार्ड बनवा ले। साथ ही जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम वोटर लिस्ट से कट जाए। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र ऐसे स्थानो पर बनाए जाएगे जहां पर लोग आसानी से पहुंच सके। उन्होंने तहसीलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर हो चुके भवनों को मतदान केंद्र ना बनाया जाए।बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button