आज पीएम मोदी लांच करेंगे e-RUPI, अब डिजिटल पेमेंट करना होगा और भी आसान जानिए कैसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-रुपी (e-RUPI) नाम से डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. e-RUPI नाम के इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से तैयार किया गया है. जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है.
e-RUPI के फायदें
1. e-RUPI एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल भुगतान का तरीका है.
2. यह प्लेटफॉर्म कल्याणकारी योजनाओं का भुगतान करने वाले और पाने वाले लाभार्थियों को डिजिटल रूप से जोड़ता है.
3. यह कल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थियों तक पारदर्शी डिलीवरी सुनिश्चित करता है.
4. यह क्यूआर कोड या एसएमएस पर आधारित ई-वाउचर है, जो लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है.
5. इस वाउचर को रिडीम कराने के लिए बैंक अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई ऐप होना जरूरी नहीं है.
e-RUPI सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी भौतिक इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ता है. यह यह भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए. e-RUPI प्री-पेड कार्ड है, इसलिए यह किसी मध्यस्थ की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता को समय पर भुगतान का आश्वासन देता है.