ASI सर्वे का काम कल से होगा शुरू, वाराणसी के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

ASI सर्वे का काम कल से होगा शुरू, वाराणसी के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

 

वाराणसी (ब्यूरो)।  ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले में ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे करवाए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाई कोर्ट ने जिला अदालत के द्वारा ज्ञानवापी में वजूखाने को छोड़ पूरे परिसर का ASI सर्वे किए जाने के आदेश को बरकरार रखा है.और लगातार ज्ञानवापी में ASI सर्वे से जुड़े अपडेट आ रहे है. बता दें कि ASI सर्वे का काम कल से शुरू होगा. ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे को लेकर वाराणसी के डीएम ने भी जानकारी दी है.

 

 #वाराणसी

🔹ज्ञानवापी में ASI सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर

🔹ASI सर्वे का काम कल से होगा शुरू

🔹ज्ञानवापी में कल से ASI सर्वे होगा शुरू

🔹कल  से शुरू होगा सर्वे का काम- डीएम

🔹ज्ञानवापी में कल से शुरू होगा सर्वे का काम

🔹ज्ञानवापी में कल से शुरू होगा ASI का सर्वे

🔹वाराणसी के जिलाधिकारी ने दी जानकारी.

 

🔸डीएम ने कहा कि कल से सर्वे का काम शुरू होगा. ज्ञानवापी में कल से शुरू सर्वे का काम किया जाएगा.

बता दें कि हाई कोर्ट के द्वारा ASI सर्वे के हरी झंडी मिलने के बाद अखिल भारतीय संत समिति ने फैसले का स्वागत किया है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरसवती ने हाई कोर्ट के फैसले को लेकर उम्मीद जताया कि “स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कल खंड में जब गुलामी के चिन्ह मिट रहे है, तो काशी में ज्ञानवापी के माथे पर लगा गुलामी का चिन्ह ASI का सर्वे मिटाने में सक्षम साबित होगा.”

Related Articles

Back to top button