उप जिलाधिकारी ने धनुवा में सार्वजनिक विरासत सत्यापन किया
Madhav SandeshAugust 1, 2023
फोटो:- ग्राम धनुआ में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार विरासत सत्यापन सार्वजनिक रूप से करते हुए
____
________
जसवंतनगर (इटावा)।जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय द्वारा राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के क्रम में जनपद की प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों को रैण्डमली चिन्हित करते हुये उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने मंगलवार को ग्राम धनुआ में विरासत सत्यापन सार्वजनिक रूप से ग्रामवासियों के सम्मुख खतौनी पढ़ कर के किया गया। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार प्रभात राय तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी ने सत्यापन कार्य काफी देर तक और लोगों के संतुष्ट होने तक जारी रखा।
ग्राम का नाम, खतौनी में अंकित कुल खातों की संख्या,अभियान के दौरान पाये गये मृतक खातेदार,सहखातेदारों की संख्या, जिनमें आदेश पारित किया गया, संख्या जो विवादित पाई गईं एवं ऐसे मृतक खातेदार/ सहखातेदारों के नाम व गाटा संख्या, जिनकी विरासत दर्ज नहीं पाई गई का सत्यापन कर आख्या तैयार की।
जो जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshAugust 1, 2023