उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज कराये जाने हेतु अभियान
इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया किे समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तत्क्रम में अभियान के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों को रैंडमली चिन्हित करते हुये उनमें अपरजिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों व अन्य जनपद स्तर अधिकारियों द्वारा इस तथ्य की जांच करायी जायेगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नहीं है।
उन्होंने उक्त आदेश के क्रम में जनपद की तहसीलों के राजस्व ग्रामों में अधिकारियों की डयूटी इस निर्देश के साथ लगाई है कि वह आबंटित ग्रामों में स्थलीय भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप पर जिसमें तहसील का नाम, ग्राम का नाम व खतौनी में अंकित कुल खातों की सं., अभियान के दौरान पाये गये मृतक खातेदार, सहखातेदारों की संख्या, संख्या जिनमें आदेश पारित किया गया, संख्या जो विवादित पाई गईं व ऐसे मृतक खातेदार, सहखातेदारों के नाम व गाटा संख्या जिनकी विरासत दर्ज नहीं पाई गई का सत्यापन कर आख्या तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।