मंदिरों पर शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की
बकेवर, इटावा। श्रावण के चौथे सोमवार को बकेवर, लखना सहित आसपास ग्रामीणांचल क्षेत्र में शिव मंदिरों पर भक्तों ने बेल,धतूरा,फूल,पत्ती व गंगाजल चढाकर पूजा अर्चना कर व्रत रखा। वहीं कांवडें भी चढाई गयी।
कस्बा बकेवर स्थित गोपाल मंदिर, परमहंस मंदिर,बनखंडेश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों पर शिव भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही कस्बा लखना में बन्दर बाले वाग,मकनू मंदिर,स्टेट बैंक मंदिर, तालेश्वर महादेव, डाकघर मंदिर, पुराना नहर पुल मंदिर पर पहुंचकर वेल धतूरा,फूल पत्ती चढाकर पूजा अर्चना की साथ ही लोगों व महिलाओं ने प्रसाद चढाकर बितरण किया। इसके अलावा लवेदी क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे वसे हमीरपुरा मंदिर पर बीहड़ की पगडंडी पहुंचकर पूजा अर्चना की गयी। इसी तरह कैलाश धाम बनखंडेश्वर महादेव परसौली पर भी पहुंचकर शिवभक्तों ने पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर पुलिस व्यवस्था सिर्फ लवेदी के हमीरपुरा मंदिर पर तो दिखी लेकिन इन मंदिरों पर कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखा। इस मौके पर शिव भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन भी गायन किये गये महिलाओं ने भी औगढदानी शिव का भजन करते हुए अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए व्रत रखा।