चालक की झपकी से तीन बड़े वाहन भिड़े

 

बकेवर, इटावा। कानपुर आगरा सिक्सलेन हाईवे 19 पर गोमती पेट्रोल पंप के सामने टैंकर चालक को झपकी आ जाने से तीन ट्रक भिड़ गये। एक ट्रेलर ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि एक डीसीएम सर्विसरोड पर फस गयी। जबकिं टैंकर व टेलरट्रक रोड के बीच के डिवाइडर पर चढ़ गए। वह तो हादसा भोर में पाँच बजे हुआ इस कारण दोपहिया वाहनों व अन्य छोटे वाहनों का आवागमन कम था। अन्यथा की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था।

बकेवर थाना क्षेत्र के कानपुर आगरा सिक्सलेन हाइवे 19 पर सोमवार सुबह गोमती पेट्रोल पंप के सामने औरैया की तरफ से आ रहे एक टैंकर के चालक को झपकी आ गयी झपकी आने से उसके टैंकर ने उसके बाई ओर भूसे से लदी खड़ी डीसीएम कैंटर में टक्कर मार दी। डीसीएम केंटर अनियंत्रित होकर सर्विसरोड की रेलिंग तोड़ती हुई सर्विसरोड पर जा फसी। डीसीएम केन्टर में टक्कर मारने के बाद टैंकर ने अपने आगे दाई ओर जा रहे एक ट्रेलर ट्रक में टक्कर मारकर जा भिड़ा। जिससे ट्रेलर ट्रक सिक्सलेन के बीच वाले डिवाइडर पर चढ़ते हुए करीब 50 मीटर तक चलता हुआ फस गया वह तो ट्रेलर ट्रक डिवाइडर के दूसरी तरफ मार्ग पर नहीं पलटा।नही तो उस समय वहां से गुजर रही एक रोडवेज बस से टकरा सकता था।

टक्कर मारने वाला टैंकर भी डिवाइडर पर चढ़ कर रुक गया। ट्रेलर ट्रक का चालक मोहम्मद इसरार पुत्र मुहर अली निवासी सत्सा थाना सौरंग जनपद प्रयागराज गम्भीररूप से घायल हो गया जबकि हेल्पर अरमान निवासी उपरोक्त मामूली रूप से चुटहिल हुआ।

डीसीएम कैंटर चालक अरविंद निवासी सालिमपुर थाना अटेर भिंड मध्य प्रदेश ने बताया कि झांसी से भूसा लादकर आगरा जा रहे थे। बकेवर हाईवे गोमती पेट्रोल पंप के समीप डीसीएम खड़ी करके आराम कर रहे थे। बजे पीछे से बेकाबू टैंकर ट्रक ने टक्कर मार दी। बड़ी दुघर्टना होते होते बची। सूचना मिलते ही बकेवर थाना पुलिस व एनएचएआई की मोबाइल गाड़ी मौके पर पहुँची।घायल हुए टैंकर के चालक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

Back to top button