एनसीओआरडी की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली,31 जुलाई। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई।बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद को नशा मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों और संदिग्ध दुकानों पर छापे मारी की जाएं और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं जिससे कि वह नशे से दूर रहें। औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि दवा की दुकानों पर छापेमारी की जाए और संदिग्ध दवाओं को जांच के लिए भेजा जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि राजमार्गों पर बने ढाबो की जांच की जाए और नशीली वस्तु यदि मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जाए। जिला कारागार अधीक्षक को कहा कि जो भी बंदी कारागार में नशीली दवाई बेचने या लेने के आरोप में बंद हैं या उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए और उन्हें नशीली दवाएं कहां से उपलब्ध होती थी, इस संबंध में जानकारी हासिल की जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों को नशीली वस्तुओं से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए।