चकरनगर, इटावा। सहसों थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा के समीप एक दिन पूर्व खोत पर चुंग रही एक पशुपालक की यमुनापारी बकरी को चोर बाइक पर रखकर भाग गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चोरों को बकरी सहित दो तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। दर्ज मुकदमे के मुताबिक आरोपितों को जेल भेजा गया।
मोहित यादव पुत्र आशाराम नित्य की भांति 28 जुलाई को फूप चौरेला मार्ग किनारे अपने खेतों पर यमुनापारी बकरियों को चुंगा रहे थे। इसी दौरान हनुमंतपुर चौराहे की तरफ से गए पल्सर बाइक सवार दो चोरों ने करीब दो लाख रुपये की एक जमुनापारी बकरी को उठाकर बाइक पर रख लिया और फूप की तरफ भाग गए। पशुपालक की चीख-पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरों तरफ नाकाबंदी कर ली। रात्रि समय करीब साढ़े 12 बजे चोर पल्सर बाइक से कीमती यमुनापारी बकरी को लेकर एमपी में ऊमरी की तरफ भाग रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों की जामा तलाशी में पुलिस को दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए, साथ ही चोरी की गई दो लाख रुपये की जमुनापारी बकरी व चोरी में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम कौशल कुमार पुत्र रामचंद्र हाल निवास वैशाली घाट थाना इकदिल व दूसरे ने मनोज कुमार उर्फ बबलू पुत्र जगदीश सिंह निवासी नगला जगे थाना सिविल लाइन इटावा तथा दोनों अभियुक्तों ने पूर्व का पता ग्राम मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनों बकरी चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया। राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छह घंटे के अंदर दोनों बकरी चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, बल्सर बाइक व बकरी भी बरामद की गई।