बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भर ईपुरा में एक युवक द्वारा 15 दिन पूर्व दुकान से सामान उधार लेने के बाद जब दो भाईयों से रुपए मांगे तो दोनों भाईयों ने दुकनदार के भाई की मारपीट कर सिर लहुलुहान कर दिया। जिसका मुकदमा दुकनदार ने दोनों भाईयों के विरुद्ध दर्ज कराया।

इस मारपीट की घटना के सम्बंध में ग्राम भर ईपुरा निवासी विकास कुमार पुत्र कृष्णकुमार दुबे ने थाना बकेवर में दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि गाँव के किनारे उनकी किराने की दुकान है। जिस पर गाँव के ही विजय वर्धन व राजवर्धन पुत्रगण अरुण कुमार दोनों भाई उधार सामान लेते रहे जब इनसे उधार के रुपए मांगे तो इन्होंने रुपए तो नहीं दिये लेकिन मेरे भाई छोटे की लाठी डन्डों से एक राय होकर मारपीट कर दी इस घटना को मेरे माता पिता ने देखा। और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गये। इस घटना की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच प्रारंभ करते हुए घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया!

Related Articles

Back to top button