चलती स्कार्पियांे के बोनट पर बनाई रील, पुलिस ने काटा चालान

इटावा। चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो को ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की गई जिसके बाद यातायात पुलिस हरकत में आई। गाड़ी का 13 हजार रूपए का आनलाइन चालान किया गया है।

    दरअसल थाना सिविल लाइन इलाके के लायन सफारी रोड पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक काला चश्मा लगाए अपनी ही काले रंग की स्कार्पियांे के बोनट पर बैठा हुआ है। गाड़ी उसका दोस्त ड्राइव कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को एक युवक ने इटावा पुलिस को ट्विटर पर टैग कर दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी के आदेश पर कार के नंबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार स्वामी शनि यादव निवासी शिवानगर नई मंडी थाना फ्रंेडस कालोनी के विरूद्ध कार्रवाई कर 13 हजार का आनलाइन चालान कर दिया गया। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि यह वीडियो लायन सफारी के बाहर रोड पर बनाया गया है। ट्विटर के माध्यम से इस वीडियो की शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने 13 हजार रूपए का चालान किया है। उन्होंने युवाआंे से अपील करते हुए कहा ेिक इस तरह के खतरनाक स्टंट रोड पर बिल्कुल न करें ये गैर कानूनी है। साथ ही जोखिम भरा है।

Related Articles

Back to top button