कचौरा बाईपास पर रेलवे पुल की टूटी रेलिंग कर रही हादसे का इंतजार

फ़ोटो: टूटी हुई रेलिंग
______
जसवंतनगर(इटावा)। हाईवे स्थित मॉडल तहसील के सामने कचौरा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग टूटे लगभग दो वर्ष बीत गए है, मगर अभी तक लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने इसे ठीक नहीं कराया है। एक वर्ष में ही 2 हादसे इस रेलिंग के कारण हो चुके हैं ।
यह माना जा रहा है कि ओवरब्रिज की टूटी पड़ी रेलिंग अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार है। आए दिन इस ब्रिज होकर कोई ना कोई अफसर गुजरता है मगर उन्होंने इसे ठीक कराने की कोई कोशिश नहीं की है। इसी वजह से कोई न कोई हादसा इस पर हो जाता है।
पिछले साल तो एक ट्रक ही इस टूटी रेलिंग से नीचे गिर गया था। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया । शायद वह किसी बड़े हादस का इंतजार कर रहे हैं।
इन अधिकारियों को कौन समझाए कि हादसे में जान देने वाले कोई इनके अपने भी हो सकते हैं!
क्षेत्रीय जनता ने हादसों से बचने के लिए टूटी पड़ी ब्रिज की रेलिंग को तत्काल सही कराने की मांग की है .।माग करने वालो में रामाधार सिंह एडवोकेट, यशपाल सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट, प्रभात दुबे , डंपी ठाकुर, अजय पाल, शिव प्रशाद, मनोज कुमार, राजवीर सिंह, आदि शामिल हैं।
अवर अभियंता लोक निर्माण विभाव हरनाम सिंह ने बताया कि इसका आंकलन करके भेजा गया है बजट आने पर उसे ठीक करा दिया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता