पूरी अकीदत और अमनो चैन के साथ ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक  _____

  *जसवंत नगर के सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रशासन खुश

फोटो:- कटरा बिल्लोचियां मोहल्ले में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार का इस्तकबाल करते हुए सभासद मोहम्मद फारुख।

जसवंतनगर (इटावा)।10 दिन तक चले मोहर्रम के मौके पर निकाले  गए ताजिए शनिवार देर रात यहां ईदगाह के पास स्थित कर्बला में पूरे अकीदत के साथ सुपुर्दे खाक कर दिए गए।

     नगर के विभिन्न ताजिया रखने के स्थानों  और इमाम बाड़ों से उठे ताजिए मातमी धुन के साथ पूरे नगर में जुलूस के साथ घूमे। बहुत से गमगीन युवा  या हुसैन या हुसैन के  नारे लगाते गम प्रकट कर रहे थे। बाद में कर्बला पहुंचे। जुलूस के दौरान कई जगह मातम में डूबे लोगों ने लुट्टस की। मातम में डूबे और जुलूस में शरीफ लोगों के लिए जगह जगह शरबत और अन्य खानपान की वस्तुओं का इंतजाम किया गया था।
   स्थानीय मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान से जलूस आरंभ हुआ, जहां नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने गमगीन माहौल में ताजियों को विदाई दी।  उनका इस अवसर पर कई सभासदों ने  चादरपोषी के  साथ  मयस्सर किया। इनमें मोहम्मद फारुख, मोहम्मद फैजान, पूर्व सभासद शहाबुद्दीन कुरेशी, हाजी मोहम्मद अहसान आदि शामिल थे। पालिका अध्यक्ष के साथ भी नगरपालिका के अन्य कई सभासदों के अलावा मोहित शाक्य, विक्रम  संखवार भी मौजूद थे।      
मातमी जुलूस में सराय खाम, फक्कड़ पुरा आते आते कई ताजिए शामिल हो गए थे। इनमें कई बहुत ही भव्य और नक्काशीदार थे। लोगों ने विदाई ताजियों से से नींबू तोड़कर दुआएं मांगी और दुआएं पूरी होने पर चांदी और सोने के नींबू चढ़ाएं। जुलूस में मातम में डूबी महिलाओं पुरुषों और बच्चों की संख्या ऐतिहासिक थी।
    इस अवसर पर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया हुआ था, जिसका नेतृत्व स्वयं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ,और कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी कर रहे थे । जुलूस के दौरान पूरी तरह से अमनो चैन कायम रहा। कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली। उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का पर्व संपन्न होने पर सभी समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
____
फोटो:- कटरा बिल्लोचियां मोहल्ले में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार का इस्तकबाल करते हुए सभासद मोहम्मद फारुख।

Related Articles

Back to top button