5 दिन लापता रहा युवक जयपुर जाते में जहरखुरानी का शिकार हुआ था

______
फोटो:-  युवक प्रदीप कुमार शाक्य , जो जयपुर जाने में जहरखुरानी का शिकार हुआ था
________
   जसवंतनगर(इटावा)। 24 जुलाई को नगर के मोहल्ला मोहन की मड़ैया, लुधपुरा से अपनी नौकरी पर जयपुर लौटा युवक रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया था। युवक प्रदीप कुमार शाक्य  (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मेघ सिंह शाक्य पिछले 24  जुलाई से ही लापता था और उसके जयपुर न पहुंचने पर घरवाले परेशान हो गए थे उन्होंने उसके लापता होने की सूचना जसवंत नगर थाने को दी थी थी।
     यह युवक शनिवार शाम अपने घर लुदपुरा लौट आया। उसने बताया है कि 24 जुलाई को जब वह जयपुर के लिए रवाना हुआ था, तो रास्ते में आगरा से आगे किन्ही लोगों ने उसे समोसे खिलाकर जहर खुरानी का शिकार बना लिया था। बाद में वह आगरा के एक आगे बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में 2 दिन तक इलाज के लिए भर्ती रहा और जब जयपुर पहुंचा तो वहां पता चला कि उसके पिता की मौत हो गई है और उसका अता पता नहीं था।  वह शनिवार सुबह जयपुर से सीधा अपने गांव आया है।
   युवक जयपुर में किसी कंपनी में ठेकेदार के अधीन मॉड्यूलर किचन  बनाने का काम का काम करता था। अपने बीमार पिता को देखने 21 जुलाई को घर आया था और दो-तीन दिन रहने के बाद  24 जुलाई की दोपहर जयपुर के लिए रवाना हुआ था।युवक का फोन जब वह जसवंतनगर आ रहा था, तभी रास्ते में कहीं गुम हो गया था।
      24 जुलाई को युवक दोपहर में जसवंत नगर से जयपुर रवाना हुआ था और उसी दिन देर रात देर रात उसके पिता मेघ सिंह शाक्य का स्वर्गवास हो गया था। अंतिम संस्कार में  वह। भाग नहीं ले सका था।
 अब युवक प्रदीप कुमार के घर लौट आने से परिजनों को शांति मिली है। उन्होंने जसवंत नगर पुलिस को  प्रदीप के  सकुशल लौट आने की सूचना दी है। मोहल्ला के सभासद पति हेमू शाक्य ने बताया  है कि लापता हुए प्रदीप कुमार जहर खुरानी के शिकार होने के कारण अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button