नृसिंह मंदिर में राम कथा के आयोजन से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा
*देव स्थलों का भ्रमण करती कथा स्थल पर संपन्न * छह अगस्त तक होगा सियाराम का गुणगान

फोटो:- कलश यात्रा में सर पर रामचरितमानस धारण किए कथा आयोजक तथा एक बग्घी पर सवार कथावाचक आचार्य श्याम नारायण जी महाराज
________
जसवंतनगर(इटावा)।नगर में इन दिनों धार्मिक आयोजनों की धूम है। शुक्रवार को रामेश्वरम मंदिर में महाशिवपुराण कथा तथा शाला शिवालय अहीर टोला में मदभागवत कथा का समापन हुआ, तो शनिवार से यहां के कटरा पुख्ता मोहल्ला में स्थित नृसिंह मंदिर में “श्री राम कथा” का आयोजन आरंभ हो गया।
राम कथा के आयोजन को लेकर सुबह नगर की सड़कों पर जोरदार कलश यात्रा सैकड़ों पीत वस्त्र धारी महिलाओं ने धार्मिक गीतों ,भजनों और बैंड बाजों की धुन के साथ निकाली।
यात्रा में कथावाचक के रुप में पधारे वृंदावन धाम से आये स्वामी श्याम नारायण जी महाराज एक भव्य बग्घी पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते चल रहे थे।
कलश यात्रा के आगे-आगे कथा आयोजक मथुरा प्रसाद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी राममूर्ति गुप्ता अपने सिर पर पवित्र रामचरितमानस धारण किए चल रही थी। मुकेश कुमार गुप्ता, हिमांशु गुप्ता और गोपाल गुप्ता अपने बाल गोपालों वैभव,लक्ष्य, शिवांश, माही और राघव के साथ पुष्प वर्षा करते कलश यात्रा में चल रही माताओं बहनों का जोश बढ़ा रहे थे।
नृसिंह मंदिर से आरंभ हुई कलश यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करती केला गमा देवी मंदिर बिलैया मठ आदि धर्म स्थलों पर पहुंची और बाद में कथा स्थल पर संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने जय सियाराम के नारों के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में मनोज गुप्ता खाद वाले, अमरनाथ गुप्ता पूर्व चेयरमैन, मनोज गुप्ता गोपी, अंकुर गुप्ता गोपाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुभाष गुप्ता, ओम गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रदीप शिवहरे, मुकेश कुमार झा, भोले राजेंद्र गुप्ता ,सेलू गुप्ता, शिवम गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि व्यवस्था करते चल रहे थे। यह राम कथा 29 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी तथा 7 अगस्त को भंडारा वितरण के साथ संपन्न होगी।
____
*वेदव्रत गुप्ता