नहर मंे डूबे युवक की तलाश जारी
इटावा। नहर में डूबे युवक का 22 घंटे में भी पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ टीम को युवक की खोज के लिए लगाया गया। युवक खेत पर धान की रोपाई के बाद पांच दोस्तांे के साथ नहर में नहाने गया था। दो युवकांे की तीन युवतियांे ने दुप्पटे की मदद से जान बचाई। थाना भरथना क्षेत्र के नहर की घटना है।
भरथना थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उनका 18 वर्षीय छोटा भाई ब्रजेश कुमार अपने ही ग्राम निवासी चंदन, दीपक, दीपू, अमन, मनोज के साथ ग्राम नगला भोज के एक किसान का खेत नहर के समीप स्थित गांव रपटपुरा के पास होने के चलते धान की पौध की रोपाई के लिए आया था। रोपाई का काम समाप्त होने के बाद वह अपने साथियांे व अन्य महिलाआंे के साथ पास में स्थित तुरैया नहर पुल में नहाने के लिए अपने 5 साथियांे के साथ नहर के अंदर उतर गया। इधर युवक के डूूबने की जानकारी ग्रामीणांे ने थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी को दी तो उन्होंने तुरन्त विरोधी ग्राम से गोताखोरांे को बुलाकर मौके पर पहुंच गए और पानी मंे डूबे युवक बृजेश की खोजबीन में जुट गए। जिसकी तलाश अभी भी जारी है।