इटावा! जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मोहर्रम के अवसर पर आज जुलूस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ रामगंज चौराहा से नया शहर चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा से होते हुए नोरंगाबाद पुलिस चौकी तिराहा तक पैदल गस्त किया । उन्होंने रामगंज चौराहा पर मौके पर जाकर खंभों पर लटकते हुए तारों को देखकर विद्युत एक्सईएन से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में जो भी लटकते हुए तार दिख रहे हैं इन्हें 1 घंटे में तत्काल ऊंचे कराए जाय। उन्होंने संबंधित जुलूस के सदस्यों से कहा कि जो भी घरों के सामने खंभों पर तार लटक रहे हैं इसके दृष्टिगत ध्यान में रखते हुए जुलूस में ताजिया की ऊंचाई तारों से ऊंची नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने आवंटित सीमा स्थलों तक जुलूस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे ।उन्होंने कहा कि जुलूस रामगंज चौराहा से शुरू होकर नया शहर चौराहा ,नौरंगाबाद चौराहा ,नौरंगाबाद पुलिस चौकी तिराहा ,पक्का तालाब चौराहा, नुमाइश चौराहा से 22 ख्वाजा पर दफन किया जाएगा जिसमें कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखें । उन्होंने कहा कि आवंटित सीमा स्थल की समाप्ति के उपरांत संबंधित अधिकारी जुलूस की समाप्ति स्थल तक अपनी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्ण निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के समय जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था का प्रबंध किया जाए जिससे कि जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जुलूस के समय जुलूस मार्ग में छुटटा पशुओं का आवागमन नहीं होना चाहिए जिससे जुलूस में सम्मिलित होने वाले छोटे-छोटे बच्चे आदि को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की जुलूस के समय उपचार से संबंधित दवाओं को पर्याप्त मात्रा में रखें साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जसवंतनगर एवं भरथना में भी पैदल गस्त किया गया।

भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड ,एसपी सिटी कपिल देव सिंह ,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button