कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगा वार्षिक टेक फेस्ट

 

इटावा! बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा के उत्साही छात्रों और अनुभवी संकायों के सहयोग से 30 जुलाई से 1 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रथम वार्षिक टेक फेस्ट आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अवनीश राय इस आयोजन में विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। यह फेस्ट अपने प्रकारों में से एक है, जो ज्ञान, कौशल और प्रदर्शन उत्कृष्टता को एक साथ समाहित करेगा। इसमें क्विज, तकनीकी प्रस्तुतिकरण, वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी कार्यक्रम किए जायेंगे। इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को किसी भी मौजूदा महत्वपूर्ण समस्या का समाधान प्रदान करने के लिए अपना दिमाग लगाने और विचार-मंथन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस तरह के आयोजन इंजीनियरों, शोधकर्ताओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए मार्गदर्शन करते है!

Related Articles

Back to top button