यूपीडा के सीईओ ने किया टोल टैक्स का शुभारंभ
ऊसराहार, इटावा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हवन पूजन के साथ यूपीडा के सीईओ ने किया टोल टैक्स का शुभारंभ रात बारह बजे से आने जाने वाले वाहनों पर टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑथोरिटी (यूपीडा) के सीईओ मनोज कुमार सिंह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स का शुभारंभ कर दिया है उन्होंने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 133 से शुरू होकर चित्रकूट की ओर जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 287 पर बने प्रमुख टोल प्लाजा पर बुधवार की रात सवा आठ बजे टोल टैक्स का शुभारंभ कर दिया वह मथुरा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए कुदरैल पहुचे वहा उन्हे यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ रिसीव किया मनोज कुमार सिंह सीधे टोल प्लाजा पर पहुचे जंहा पहले से ही तैयार हवन यज्ञ मे शामिल होकर उन्होने आहुति दी और फीता काटकर टोल का शुभारंभ किया उन्होंने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बनने से चित्रकूट तक जाने का रास्ता बहुत आसान हो गया है अब टोल टैक्स का शुभारंभ कर दिया गया है 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर आम लोगो को बुंदेलखंड तक जाने की राह आसान रहेगी उन्होंने कहा एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोली जा रही है एक्सप्रेस पर यूपीडा के कर्मचारी दिन रात तैनात रहेंगे उनके साथ उप मुख्य पालक श्रीष चंद्र वर्मा भी मौजूद रहे इस अवसर पर यूपीडा के कुदरैल से लेकर जालौन तक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह सहित यूपीडा के अन्य अधिकारी व टोल कर्मचारी मौजूद रहे।