स्वराज इंडिया पार्टी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग
मणिपुर में जारी हिंसा पर स्वराज इंडिया पार्टी ने निकाला पैदल मार्च और सौंपा ज्ञापन
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली। मणिपुर में महिलाओं के साथ में हुई दिल दहला देने वाली घटनाओं के खिलाफ विरोध तेजी के साथ में बढ़ता जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ सोमवार को स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इससे पहले हाथी पार्क चौराहा स्थित अम्बेडकर मूर्ति से पैदल मार्च यात्रा निकाली जो कि शहीद पद होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए स्वराज इंडिया की उपाध्यक्ष ऐड. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि हम भारत के जिंदा नागरिक है, महामहिम का ध्यान मणिपुर में लगभग तीन महीने से जारी हिंसा की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। इस हिंसा के दौरान महिलाओं के प्रति की जा रही बर्बरता के खिलाफ अभी तक भारत और मणिपुर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। राष्ट्रीय करकारिणी सदस्य पुष्कर पाल ने कहा कि बडे़ दुःख, क्षोभ और आश्चर्य का विषय है कि पूरे मणिपुर राज्य में महिलाओं के प्रति बड़े पैमाने पर बर्बर हिंसा हो रही है। उनकी गरिमा और इज्जत को तार-तार करके मानवता को शर्मसार किया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है, उनकी हत्याएं हो रही है, उनके साथ बलात्कार हो रहा है। पूरे मणिपुर प्रदेश में व्यापक तौर पर हिंसा जारी है और सम्पत्तियां जलाई जा रही है। यहाँ पर कानून का शासन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मणिपुर कबनागरिक भय और डर के साये में वर्तमान में जी रहे हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार यहाँ के मामले पर पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है।
जिलाध्यक्ष राम विलास ने कहा कि यहाँ पर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ में घटनाएं लगातार जारी है। 04 मई को महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की वीभत्स घटना को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर पूरे देश से छिपाया गया है। यहाँ पर लगातार घटनाएं जारी है और नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन मणिपुर के मामले पर देश के प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात मणिपुर में हैं, ऐसे में यहाँ पर तत्काल ही राज्य सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए ताकि यहां के बिगड़े हालात पर काबू पाया जा सकें। आज के आक्रोश मार्च व ज्ञापन में स्वराज इंडिया के प्रदेश समिति के सदस्य मो हाशिम, शिवप्रताप मौर्य, संजय यादव, वंदना पाल, सीमा देवी, इन्द्रेश चौरसिया, ललित अम्बेडकर, सुमन श्रीवास्तव, नंदन, जीतेन्द्र वर्मा, गजोधर, माधुरी श्रीवास्तव, सीता देवी, सलोनी पाल, ऋषभ यादव, आफताब आलम, मंतोष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।