*पुरुषोत्तम मास के प्रथम सोमवार को छप्पन भोग के साथ हुआ नीलकंठ भगवान का मनमोहक श्रृंगार* ****************************

****
*इटावा। श्रावण के पुरुषोत्तम मास के प्रथम सोमवार पर नीलकंठ महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का छप्पन भोग लगाकर विभिन प्रकार के फूलों व पत्तियों की बेलबूटियां बनाकर मनमोहक श्रंगार किया गया जिसके दर्शन कर भक्त श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।*

*सोमवार को प्रातःकाल से ही मंदिर पर भक्तों का पर आना शुरू हो गया जिन्होंने नीलकंठ भगवान पर जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया जो बारह बजे तक चला। इसके बाद सायं चार बजे से भोलेनाथ के भव्य श्रृंगार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जो देर रात्रि चलता रहा। बल्देव मिष्ठान भंडार की ओर से सुरेश यादव द्वारा भगवान नीलकंठ को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भगवान का आज का श्रंगार विवेक गुप्ता द्वारा किया गया।*

*मंदिर परिसर के बाहर मेला भी लगा जिसमें बच्चों ने झूले आदि का आनंद लिया। महिलाओं ने खरीददारी की। व्यवस्था बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेश वाजपेई, उपाध्यक्ष केके अवस्थी, लाल दिग्दर्शन सिंह यादव, महामंत्री राजीव मिश्रा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष केके द्विवेदी, आनंद द्विवेदी, जगदीश यादव, रमेश यादव का विशेषसहयोग रहा।*

Related Articles

Back to top button