*प्रेस नोट- दिनांक 24.07.2023* *“उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता” करने वाले आरोपी पर की गयी कठोर कार्यवाही*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे थाना चकरनगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 21.07.2023 को वादी उ0नि0 विपिन पाल कार्यसरकार हेतु चकरनगर चौराहे पर स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर रुककर जानकारी कर रहे थे । इसी दौरान काले शीशे लगी हुई बुलेरो गाडी वादी की कार के आगे खड़ी हो गयी । किराना स्टोर से पूछताछ के उपरान्त वादी ने बुलेरो के अंदर बैठे व्यकित से गाड़ी हटाने को कहा तो अभियुक्त अमोल यादव गाडी से उतर कर गाल- गलौज कर हाथ-पाई करने लगा और वादी ने चकरनगर पुलिस को सूचना देने के लिये फोन निकाला तो फोन जमीन पर पटक दिया जिससे वह टूट गया । हातापाई होते देख आसपास के आमजन को इकठ्ठा होता देखकर अभियुक्त अमोल जान से मारने की धमकी देकर भाग गया ।
जिसके संबंध मे थाना चकरनगर पर मु0अ0सं0 55/23धारा 323/504/506/332/353/427 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
नोटः- उक्त बुलेरो कार धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर दी गई है ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1.मु0अ0सं0 55/23धारा 323/504/506/332/353/427 भादवि थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
अमोल यादव पुत्र रामतेज सिंह निवासी उदी रोड़,चकरनगर चौराहा, चकरनगर, जनपद इटावा ।