परिक्रमा मार्ग में ई रिक्शा संचालकों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है ई रिक्शा में तादाद से ज्यादा सवारियां भरने के

एंकर
चलते ई रिक्शा अनियंत्रित हो क़र पलट गया जिसमें बैठे यात्रियों को चोट आयीं वहीं यह सब देख स्थानीय लोगों ने रिक्शा चालक की धुनाई क़र डाली.

मथुरा से अजय ठाकुर

मामला दसविसा मानसी गंगा मंदिर तिराहे का है जहां ई रिक्शा चालक ने रिक्शा में तादाद से ज्यादा सवारियां भर रखी थीं ओर रिक्शा को तेज रफ़्तार में चला रहा था तभी अचानक रिक्शा अनियंत्रित होक़र पलट गया रिक्शा में बैठी सवारियां घायल हो गयीं ओर चीख पुकार मच गयी स्थानीय लोगों ने सवारियों को रिक्शा के नीचे से निकाला. यह देख रिक्शा चालक भगने की कोशिश करने लगा तो लोगों ने चालक को पकड़ लिया ओर उसकी जमकर मजामत क़र डाली साथ ही घायल सवारियों को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया. वहीं रिक्शा में बैठे शरद व दीपशि निवासी अशोक नगर एमपी राजकुमारी आझहीं घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button