लालपुर नहर में मिला अज्ञात शव नहीं हो पाई शिनाख्त पुलिस जुटी जांच में
लालपुर नहर में मिला अज्ञात शव नहीं हो पाई शिनाख्त पुलिस जुटी जांच मे
मथुरा से अजय ठाकुर
मामला गोवर्धन तहसील के थाना मगोर्रा अंतर्गत मथुरा रोड स्थित लालपुर नहर पुल के पास का है यहां एक अज्ञात शव नहर में तैरता हुआ मिला सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और केला का पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद द्वारा शव को नहर बाहर निकाला गया मौजूद ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिल पाई नहीं मृतक का कोई पहचान का कागजात मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मथुरा शव ग्रह में भिजवा दिया है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है वही मौजूदा ग्रामीणों का कहना है कि यह मृतक का शव कहीं से बहकर यहां आया है