इटावा! प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की मा0 मुख्यमंत्री जी की संकल्पना को पूर्ण करने हेतु सांख्यिकी आंकडो के संग्रहण हेतु सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और बेहतर किया जाये इसी उद्देश्य से जो आकडे सरकार तक नहीं पहुंचते है उसका सर्वे कराया जायेगा, इसकी जानकारी आप तक पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध किया है कि जब भी सांख्यिकी विभाग सर्वे के लिए आपके पास जाये तो सही आंकडे उपलब्ध कराये, आपसे लिया गया डेटा गोपनीय रखा जायेगा।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांख्यिकी विभाग द्वारा जो भी आंकडे मांगे जाये उसका स्वयं परीक्षण करने के उपरान्त सही डाटा उपलब्ध कराये क्योकि उन्हीं आकडो के आधार पर सरकार द्वारा आगे के मानक तय किये जाते हैं। गोष्ठी में समिति के सदस्य वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आगरा सत्यप्रकाश, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। गोष्ठी का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चन्द्र द्वारा किया गया।

उक्त गोष्ठी में समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित विभिन्न विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी, व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button