नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे एक कि मौत, दूसरे को ढूढ़ने लगे गौताखोर 

इकदिल, इटावा! थाना क्षेत्र के गांव महातुआ के पास सेंगर नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी अमित कुमार , व थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर गौताखोरों को बुलाकर नदी में ढूंढने का काफी प्रयास किया तब जाके बड़ी मस्कत के बाद गौताखरों ने तीन घंटे बीत जाने के बाद एक किशोर को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिल्ली गाजियाबाद के लौनी के रहने वाले रिहान 18 पुत्र वकील खां, तथा दिल्ली ओखला के रहने वाले राजू का बेटा चाँद उम्र 14 वर्ष अपने मामा के घर गांव महानेपुर में अपनी नानी के 40 वा फ़ाता यानी तहरवी पर पूरा परिवार शामिल होने के लिये आया हुआ था। दोनों किशोर सगे मौसेरे भाई है । उनकी मां दोनों सगी बहने है जो कि अपनी मां की फाता में आई थी घर के सभी रिस्तेदार तहरवी का कार्यक्रम में लगे हुए थे हलवाई खाना बना रहे थे। तभी दोनों भाई दोपहर बाद गर्मी के चक्कर में अपने भाई तथा दोस्तों के साथ सेंगर नदी में नहाने चले गए। सभी लोग नदी में नहाने लगे तब चांद मोबाइल से फोटो खींच ने लगा फ़ोटो खिंचते समय उसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूबने लगा उसको बचाने के लिए रिहान ने हाथ बढ़ाया तो तेज बहाब के चलते नदी में दोनों भाई डूब गए। गौताखोरों ने कूदकर जैसे तैसे बड़ी मस्कत से डूबे हुए किशोर को ढूंढ कर बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। और दूसरे किशोर को ढूंढने में गौताखोरों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button