*अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर हुआ प्रदर्शनी पंडाल में जन जागृति सम्मेलन*
*अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर हुआ प्रदर्शनी पंडाल में जन जागृति सम्मेलन
————————————————–
इटावा। नुमाइश पंडाल में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर विशाल जन जागृति सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसमे देश के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के द्वारा योगिराज भगवान कृष्ण की प्रतिमा का पूजन एवम माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर धरती पुत्र के रूप में देश में प्रख्यात रहे पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी श्रद्धांजलि
अर्पित की गई।
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव* ने अपने वक्तव्य में यादव समाज की एकता और संगठित होने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही उन्होंने पिछड़ी,अति पिछड़ी,अनुसूचित जन जाति की जातियों के भी संगठित होने का आह्वान किया।।उन्होंने सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रतिनिधियों से भी समाज को संगठित एवम उनकी एकता पर सम्पूर्ण राष्ट्र में एक होने की अपील की । शिवपाल सिंह यादव ने अहीर रेजिमेंट का पुरजोर समर्थन करते हुए 1962,1965,1971 में हुए भारत पाकिस्तान,भारत चीन युद्ध में शहीद हुए अहीर जाति के सैनिकों को याद कर नमन किया।रेजालंगना युद्ध में 117 वीर अहीर सैनिकों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया था, जिसमे 114 अहीर सैनिक शहीद हुए थे।अहीर सैनिकों का देश की सुरक्षा में महती योगदान है,जिसे भुलाया नही जा सकता।
*सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर यादव* ने देश में अहीर रेजिमेंट के गठन की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि अहीर वीर सैनिकों के पराक्रम को देखते हुए भारत सरकार को जिस प्रकार अन्य जातियों के रेजिमेंट गठित है उसी प्रकार हमारी अहीर रेजिमेंट का गठन करना चाहिए,साथ ही शीघ्र ही देश में जातिवार जनगणना एवम मंडल कमीशन के सभी सिफारशे जल्द लागू की जावे।
*महासम्मेलन को जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव,मुंबई महाराष्ट्र से आए वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव,रेवाड़ी हरियाणा से आए कर्नल जीआर यादव,झारखंड से आए विश्व यादव परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सुरेंद्र यादव,बिहार से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे लाल बाबू राय,मध्यप्रदेश से आए अहीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव,प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान महिला सभा श्रीमती मंजू लता यादव,जयपुर से आए अहीर रेजिमेंट गठन मूवमेंट के संयोजक भारत यादव,ब्लाक प्रमुख अजीमगड़ राजस्थान शंकर लाल यादव,दिल्ली से आई प्रसिद्ध कवि लेखिका डा आभा चौधरी,हरियाणा से आई साध्वी पुष्पा शास्त्री,हरियाणा से आए राव अजीत सिंह,लखनऊ से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव सेना शिवकुमार यादव,अहीर महासभा लखनऊ के संयोजक आशुतोष यादव,पूर्व मंत्री राष्ट्रीय कवि अशोक यादव* आदि ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन का *संचालन मुख्य अनुशासन अधिकारी केके कालेज प्रो डा शिवराज सिंह यादव* ने किया।इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण,शाल ओढ़ाकर एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर *आयोजन समिति के राघव यादव,शिवकुमार यादव,आशुतोष यादव,अनुराग यादव* आदि ने स्वागत एवम अभिनंदन किया।