एक दिवसीय रोजगार मेले में 11 अभ्यर्थी हुए चयनित

माधव संदेश/ प्रमोद कुमार यादव 

रायबरेली, 13 जुलाई 2023। जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर), परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’रोजगार आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन हैं न सिर्फ आजीविका बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव भी प्रदान करता है। जरूरत हैं तो बस विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने की और एक जगह पर टिक कर कार्य करने व अनुभव प्राप्त करने की जिससे कंपनी के लिए आप एक एसेट बन सके।’’ इसलिए सेवायोजन कार्यालय ने रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का चुनाव करें। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ-साथ एमसीसी वाई0पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।मेले में 05 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 52 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 11 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इण्डिया (रॉयल एनफील्ड) द्वारा-02, पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा-01 ,कॅरियर ब्रिज स्किल सॉल्यूशन द्वारा-02 स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा-02 , शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा-04, अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।सुश्री तनुजा यादव सहायक रोजगार सहायता अधिकारी, एवं संतोष प्रजापति सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन सर्वेश राय द्वारा किया गया। कार्यालय के रामगुलाम भारतीय, अश्वनी कुमार, धीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह कनौजिया, सुश्री सोनाली सोनकर, सुरेश चन्द्र, विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button