इटावा 13 जुलाई, 2023 – जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रविन्द कुमार राशि ने बताया कि उ०प्र०अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि0इटावा द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना,

इटावा 13 जुलाई, 2023 – जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 रविन्द कुमार राशि ने बताया कि उ०प्र०अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि0इटावा द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना (परिवर्तित पं०दीनदयाल उपाध्याय स्व रोज०यो०) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. (अनुविनि), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से संचालित योजना एवं स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन योजना में लाभान्वित व्यक्ति जिनक द्वारा अभी तक किन्हीं कारणों से बकाया धनराशि जमा नहीं की गई हैं, नवीन एकमुश्त समाधान योजना” (ओ०टी०एस०) के अन्तर्गत मूलधन एवं मात्र साधारण ब्याज (36 माह से लेकर 60 माह तक) जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को प्रबन्ध निदेशक उ०प्र०अनु०जाति वित्त एवं विकास नि०लि० लखनऊ द्वारा दिनांक 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाया गया है।
निगम द्वारा संचालित उक्त योजनाओं में लाभान्वित बकायेदार व्यक्ति जोकि एकमुश्त समाधान योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, कक्ष सं. 62 विकास भवन इटावा स्थि कार्यालय में उपस्थित होकर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए अपने विकास खण्ड में नियुक्त सहायक विकास अधिकारी (स०क०) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button