इटावा! विधुत विभाग और विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप

प्रबंध निदेशक महोदय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के आदेशानुसार

इटावा विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इटावा जिले में हो रही बड़ी विद्युत चोरी पर कार्यवाही की

गोपनीय सूचना के आधार पर कम खपत के आधार पर औद्योगिक संयोजन की विद्युत चेकिंग की गई तो प्रो०सचिन कुमार ,अभय मस्टर्ड ऑयल ,सिरसा इटावा (10 KW ) परिवर्तक की एल टी से सीधे कटिया डालकर मीटर बायपास करके विद्युत चोरी करते पाए गए . अभय मास्टर ऑयल के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई

जितेन्द्र पाल सिंह सहायक अभियंता रेट्स ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. विद्युत चोरी करना एक अपराध है

 

Related Articles

Back to top button