सांप काटने से बालक की मौत
बकेवर, इटावा। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा में घर में रात्रि के समय सोते समय जहरीले जन्तु के काटने से 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु हुई। चिकित्सक द्वारा किशोर को मृत घोषित करने के बाबजूद स्वजन झाड़ फूंक में लगे।
लखनपुरा निवासी संजीव दोहरे का 16 वर्षीय पुत्र आशीष दोहरे मंगलवार की रात स्वजनों के साथ खाना पीना खाकर चारपाई पर सोया हुआ था कि उसी दौरान किसी जहरीले जीव ने उसको काट लिया । सुबह स्वजन जागे और उन्होंने आशीष को जगाने का प्रयास किया तो वह अचेतावस्था में चारपाई पर पाया तो उसको आनन-फानन लखना स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां चिकित्सक ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर भी स्वजनों को संतुष्टि नहीं मिली तो दूसरे चिकित्सक के पास ले गए उन्होंने भी उसे मृत बताया। इस पर स्वजन मृतक किशोर को अपने घर ले आएं। वहीं जहरीले जन्तु के काटने से किशोर की मौत होने की सूचना पर चकरनगर तहसील के राजस्व कर्मचारी और लवेदी थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शासकीय सहायता दिलाने के उद्देश्य से किशोर के पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन स्वजन किशोर के जीवित होने के अंदेशा के चलते उसकी झाड़-फूंक कराने में लगे रहे जिसके चलते राजस्व कर्मचारी और पुलिस वापस लौट आई। मृतक किशोर के पिता ने बताया कि लोगों की सलाह पर किशोर की झाड़ फूंक कराई जा रही है यदि रात तक किशोर का शरीर हरकत में नहीं आता तो गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।