कंपोजिट विद्यालय बलैयापुर की  छात्रा सोनम राष्ट्रीय ‘श्रेष्ठा परीक्षा’ में क्वालीफाई

 *स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित   *शशिभूषण की उपलब्धि

____
फोटो:- श्रेष्ठा परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली छात्रा सोनम का स्कूल में सम्मान किया जाता हुआ साथ में माता पिता और प्रधानाध्यापक शशि भूषण यादव
 
जसवंतनगर (इटावा)। विकासखंड जसवंतनगर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय ,बलैयापुर की एक छात्रा ने सरकार द्वारा संचालित “श्रेष्ठा परीक्षा 2022-23” में सफलता हासिल करके अपने विद्यालय और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
 बलैयापुर की इस स्कूल की छात्रा सोनम द्वारा सफलता हासिल करने पर बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा छात्रा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
    स्कूल के प्रधानाचार्य शशि भूषण यादव ने बताया है कि श्रेष्ठा परीक्षा पूरे भारत वर्ष में अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए कक्षा 9 में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। सफल अभ्यर्थी को कक्षा 9 से 12 तक की मुफ्त शिक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।हमारे विद्यालय की गरीब और मेधावी छात्रा सोनम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
 विद्यालय प्रबंध समित की अध्यक्ष  सीमा देवी की अध्यक्षता में स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में छात्रा सोनम एवम उनके माता पिता का माल्यापर्ण करके सम्मान किया गया। श्रेष्ठा परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन शशि भूषण सिंह सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।
प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंशा की और कहा कि हमारे विद्यालय का शैक्षिक वातावरण बहुत अच्छा हुआ है जिससे हमारे विद्यालय के छात्र होने वाली विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में स्थान हासिल करते है। विद्यालय के इ०प्र०अ० शशिभूषण सिंह ने आये हुए सभी अविभावकों एवं विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग मिलता रहा, तो हमारा विद्यालय जिले के अग्रणी विद्यालय में शामिल होगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोरध्वज, संजीवगुप्ता अमिता यादव, गायत्री यादव,सुमितनारायण ,प्रभाकर,गीता सिंधु ,नीरज विनीता एवम विमलेश कुशवाहा  का पूर्ण योगदान रहा।
______
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button