ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो बालक सकुशल बरामद
ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो बालक सकुशल बरामद
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक शिवम पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र 9 वर्ष निवासी लछियामऊ थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो बीते 28 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि हमारे बच्चे घर से बिना बताये कहीं चले गये है, सूचना पर थाना दिबायापुर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये काफी खोजबीन कर मंगलवार को सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनों को थाना फफूंद बुलाकर सुपुर्द किया गया। उधर थाना ऐरवाकटरा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक रितिक पुत्र नरेश सिंह चौहान निवासी नगला पहाड़ी उम्र 16 वर्ष जो बीते 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी की मेरा पुत्र घर से बिना बताये कहीं चला गया है, सूचना पर थाना ऐरवाकटरा पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये काफी खोजबीन कर मंगलवार को सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनों को थाने बुलाकर सुपुर्द किया गया। दोनो बालको के परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया तथा जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
🔸मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान जारी
औरैया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई ।
🔸विभिन्न वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया। मंगलवार को थाना फफूंद के उ0नि0 यशवीर सिंह ने वारंटी अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 125 सीआरपीसी संबंधित थाना फफूंद जनपद औरैया में वारंटी था। थाना बेला के उ0नि0 विनोद कुमार ने वांछित अभियुक्त मिथिलेश कुमार पुत्र रामशंकर निवासी देवहा सराय थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 363/366/376 भादवि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वाछित था । थाना फफूंद के उ0नि0 देवीसहाय ने वांछित अभियुक्त अंशुल पुत्र छोटेलाल राजपूत निवासी मखनपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 363/366/504/376 भादवि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वाछित था । थाना फफूंद के उ0नि0 य़शवीर सिंह ने वांछित अभियुक्त छुन्ना लाल उर्फ राजेश पुत्र छेदा लाल निवासी पतराई थाना कुठौंद जनपद जालौन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 363/366/376 भादवि0 व 5J(2)/6 पॉक्सो एक्ट में वाछित था ।
🔸जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया। थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त सोनू पांडे उर्फ राघवेंद्र पांडे पुत्र मुन्ना उर्फ बृजेश कुमार पांडे निवासी मोहल्ला ब्रह्म नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को संजय गेट के पास से पुलिस हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया।
🔸16 अभियुक्तों के हुए चालान
औरैया। जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 16 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।