जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यों की समीक्षा की
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यों की समीक्षा की
🔸डीएम,एसपी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाएं
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यों की बिन्दुवार विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मामले में किसी भी स्तर पर विवेचना में कोई कमजोर पैरवी न हो जिससे अपराधी अपराध करने के बाद भी छूटने में सफल हो जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में कोई भी निर्दोष फंसने न पाए और कोई अपराधी छूटने न पाए। बैठक में अवगत कराया गया कि बच्चियों के मेडिकल जांच में बेवजह बिलम्ब किया जाता है जिससे पीड़ितों को परेशानी होती है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बंधितों को निर्देशित कर दें कि जांच आदि के मामले में देरी न करते हुए तत्काल जांच करें जिससे पीड़ितों को परेशानी न हो और जांच रिपोर्ट भी समय से प्राप्त हो सके जिससे विवेचना समय से पूर्ण हो।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दर्ज होने वाली एफ.आई.आर. को निर्धारित समय में कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए तथा कोर्ट के द्वारा आने वाले निर्देशों के अनुपालन में समय रहते कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए जिससे कि वादों का निस्तारण समय से हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।