भरथना, इटावा! शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन ने अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुर्रा स्थित ग्राम समाज, ऊसर/बंजर, तालाब सहित अन्य सरकारी सम्पत्तियों की 450 बीघा भूमि को 6 दिवसीय अभियान के अन्तिम दिवस पर दबंगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया।
बीते मंगलवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त करायी गई भूमि का जिलाधिकारी अवनीश राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार गौड के साथ उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी व चकबन्दी सी0ओ0 अवधेश कुमार की मौजूदगी में तेज बरसात के बीच मेंडों पर गुजरकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अन्तिम दिन चार बुलडोजर, तीन टैªक्टर से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दबंगों के चंगुल से मुक्त करायी गई जमीन का चिन्ह्रींकरण करके मेंडबन्दी करायी गई।