खुशियों के अवसर बढ़ जाएंगे जब परिवार नियोजन अपनाएंगे

 

इटावा! डॉ भीमराव अंबेडकर जिला महिला अस्पताल पर मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो गली-गली भ्रमण पर परिवार नियोजन के महत्व को बताएंगे। उन्होंने जिला महिला अस्पताल में आशीर्वाद अभियान का भी शुभारंभ करते हुए बास्केट ऑफ चॉइस कार्नर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र के लिए शिशु और मां दोनों स्वस्थ रहें उसके लिए परिवार नियोजन के संसाधनों को विकल्प के रूप में लोगों को चुनना चाहिए जिससे 2 बच्चों में पर्याप्त अंतर हो जिससे खुशियों के अवसर बढ़ जाएंगे जब आमजन परिवार नियोजन अपनाएंगे।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने जिला अस्पताल में सेवा प्रदायगी पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा आज (11 जुलाई) से 24 जुलाई तक सेवा प्रदाय की पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान इच्छुक लोगों को जिला महिला अस्पताल सहित 142 हेल्थ वेलफेयर सेंटर पर बास्केट ऑफ चॉइस की माध्यम से परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन अपनाने के लिए लोगों की काउंसलिंग और उनके अनुसार चुने गए परिवार नियोजन के चुने हुए संसाधन को उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल संजय ने कहा कि आशीर्वाद अभियान के तहत नवविवाहित दंपति को लक्षित किया जाएगा और उन्हें बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया जिले में 26 सारथी वाहन भ्रमण करेंगे जिसमें दो वाहन शहर में तथा प्रत्येक ब्लॉक में 3-3 वाहन भ्रमण करेंगे।

 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सेवा प्रदायगी पखवाड़े के तहत जिला अस्पताल के द्वारा नवविवाहित दंपत्ति व प्रसव उपरांत महिलाओं की काउंसलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उन्हें परिवार नियोजन संसाधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

जिला अस्पताल में परिवार नियोजन का मनचाहा साधन अपनाने के लिए मिली सलाह

 

जिला अस्पताल में नवविवाहित 26 वर्षीय सीमा ने बताया कि “चार महीने पहले मेरा विवाह हुआ है ।आज मैं बास्केट ऑफ चॉइस कार्नर पर परिवार नियोजन काउंसलर निशा से मिली उनके द्वारा मुझे परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई संसाधन गर्भनिरोधक गोलियां,आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन निरोध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी उसके बाद भेंट स्वरूप शगुन किट भी मिली।”

 

28 वर्षीय रमा ने बताया कि -“मेरे 1 वर्षीय एक बेटा है और मैं दूसरी संतान के लिए 1 साल का अंतराल चाहती हूं तो इस संदर्भ में मुझे काउंसलर के द्वारा बास्केट ऑफ चॉइस के तहत परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई संसाधनों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और मैंने विकल्प के रूप में अंतरा को चुना।”

 

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, आईएमए सचिव डॉ डीके सिंह,हॉस्पिटल मैनेजर डॉ सरताज, सहायक नर्सिंग अधीक्षक का सरोज पाल और मंडलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक अर्जुन प्रजापति, मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसलटेंट प्रियांश,अमित विश्वकर्मा सीपी सिंह व पीसीआई इंडिया से शीला रावत काउंसलर निशा प्रेमलता शुक्ला उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button