जनचौपाल लगाकर सांसद ने सुनी समस्याएं
इकदिल, इटावा! सांसद रामशंकर कठेरिया ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक इकदिल के पास जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। जन चौपाल में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिसमें सांसद ने समस्या से संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर तुरंत कार्यवाही करने को आदेशित किया l वार्ड नंबर 13 अवंतीबाई नगर की सभासद रूबी ने बताया कि ओवरब्रिज के ठीक सामने दक्षिण की तरफ एक श्मशान घाट स्थित है इसका आने जाने वाले रास्ते पर बहुत अतिक्रमण है। रास्ता कच्चा होने के कारण गड्ढे कीचड़ की समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। श्मशान घाट तक खाली बिना देखरेख के पड़ी है जिस कारण लोग शवों का अंतिम संस्कार करने इटावा व अन्य जगह पर जाते हैं। शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह व ब्रजेन्द्र ने बताया कि बजरिया के सामने लक्ष्मी मास्टर वाली गली में बारिश की वजह घरों में पानी भर जाता है। यह समस्या काफी पुरानी है। यह समस्या तालाब पर अतिक्रमण होने की वजह से हो रही है। वहीं सभासद सुनील राजपूत ने मांग की है कि हाइवे पुल की सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या काफी वर्षों से बनी हुई है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसको लेकर आए दिन कोई ना कोई नित्य गिरकर घायल होता है । अनिल चौधरी ने बुआपुर गाँव के सामने रेलवे की अंडरग्राउंड पुलिया बनाये जाने की मांग की है l सांसद ने इकदिल ब्लाक बनाये जाने का आश्वसान दिया l इसी के साथ सैकड़ों समस्याओं के साथ ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं इटावा सांसद को बताईं वही मौके पर उप जिलाधिकारी राघव विक्रम सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद विभिन्न विभागों से अधिकारियों को शिकायतें देकर जल्द से जल्द समाधान कराने का आदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, राज वर्धन सिंह भदौरिया, राम कुमार त्रिपाठी, प्रेम नारायण त्रिपाठी, डॉ. सुशील सम्राट, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी, नरेंद्र बरुआ, पूर्व चैयरमैन आशाराम गोयल, दीपक राज, अजय भदौरिया आदि उपस्थित थे!