पल्सर सवार कानों में पहने चालीस हजार कीमत के कुंडल छीने 

 

बकेवर, इटावा। टहलने के लिए सुबह पाँच बजे निकली रिटार्यड वन दरोगा की पत्नी के घर से सौ मीटर दूर पल्सर सवार कानों में पहने चालीस हजार कीमत के कुंडल छीन ले गए। लूट की वारदात के बाद पल्सर सवार बकेवर चौराहे की तरफ आये। पुलिस सीसीटीवी के सहारे पल्सर सवार लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी।

लूट की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर सीओ भरथना विवेक जावला व क्राइम ब्रांच की टीम बकेवर पहुंची लुटरों की तलाश में जुटी थी।

आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात करने वालों की तस्वीर कैद हुई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

रिटायर्ड वन दरोगा गिरिजेश तिवारी का कस्बा बकेवर में लखना रोडपर पर वम्बिया के पास रोड के किनारे मकान है। मंगलवार को सुबह करीब सवा पाँच बजे उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश तिवारी रोजाना की तरह घर बगल से निकली बकेवर वम्बिया की सड़क पर चन्दपुरा गांव की तरफ टहलने के लिए जा रही थी। घर से चंद्रपुरा गांव की तरफ जाने वाली वम्बिया की पटरी पर वह जैसे ही करीब घर से मीटर आगे पहुंची। वहां से वह घर के लिए पुनः वापस हुई तभी चंद्रपुरा गांव की तरफ से आई एक काली पल्सर पर सवार दो लुटेरों ने महिला के दोनों कान पीछे से पकड़ लिए और उनके कुंडल खींच लिए।कुंडल छीनकर बाइक पर सवार होकर लुटेरे बकेवर लखना मार्ग तरफ भाग गए लुटेरे वारदात के बाद बकेवर चौराहे की तरफ आए हैं। बकेवर लखना मार्ग पर कुछ प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी में लुटरों की तस्वीर कैद हुई।

महिला वारदात के बाद अपने पति गिरिजेश तिवारी को बताया। इस पर गिरजेश तिवारी ने अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को जानकारी दी। उन्होंने डायल 112 पुलिस को व पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।कुछ ही देर में बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह, कस्बा इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। महिला व उसके पति से घटना की जानकारी ली।सीओ भरथना विवेक जावला ने भी पीड़ित महिला व उसके पति गिरजेश तिवारी से घटना की जानकारी ली।

थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम घटना स्थल से कस्बे के चौराहे तक लोगों के यहाँ प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी। सीसीटीवी कैमरों में घटना के टाइम के समय बकेवर लखना मार्ग पर एक काली पल्सर गुजरने की तस्वीर कैद है।जो लुटरों की ही होने की संभावना है।

थाना प्रभारी बकेवर रण बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वारदात करने वालों का सुराग लगाने में पुलिस की कुछ टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button