टिफिन कार्यक्रम में कम कार्यकर्ताओं को देख नाराज हुए सांसद
चकरनगर, इटावा! तहसील क्षेत्र चकरनगर के गयाप्रसाद वर्मा महाविद्यालय डिभौली में मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पहुंचे सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने टिफिन कार्यक्रम में क्षेत्र से कम कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर सांसद ने डेढ़ दर्जन फरियादियों की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों के समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया।
सांसद ने जनसुनवाई में पहुंची अखिलेश कुमारी पत्नी बृजेश कुमार उर्फ राजू गांव लालपुरा थाना बकेवर ने ट्रक मालिक पर ड्राइवर पति को गायब करने की शिकायत दर्ज कराते हुए जिले के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत की, रविंद्र भदौरिया ने कस्बा चकरनगर के नाला की सफाई कराने, वीर सिंह डीलर ने कस्बा में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की, सोनू गौतम ने जमीन के पैमाइस सहित क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन शिकायतें दर्ज कराई गई।सांसद ने शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को समय अवधि के अंदर समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं की कम संख्या देखकर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में कई कार्यक्रम थे, लेकिन यहां कार्यकर्ताओं की उपस्थिति चिंता जनक रही। टिफिन कार्यक्रम के तहत सांसद ने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। इस दौरान अनु मोर्चा जिलाध्यक्ष उदयवीर दिहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, सज्जन सिंह, योगेंद्र सिंह, रविंद्र भदौरिया, अवनीश राजपूत, नरेंद्र सिंह, वीर सिंह यादव के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम मलखान सिंह, सीओ राकेश वशिष्ट, तहसीलदार,विष्णु दत्त मिश्र, वीडियो विवेक कटियार, प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक कुमार व सहसों से राजीव कुमार मौजूद रहे!