रिमांड पर लाए गए अभियुक्त ने तमंचा और कारतूस बरामद कराया

______
जसवंतनगर(इटावा)। हत्या के प्रयास तथा मारपीट के एक मामले के आरोपी से उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि ग्राम नगला उदय सिंह थाना जसवंतनगर निवासी अभिनेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र हरीश चंद उर्फ बल्लन पर पृथ्वी राज द्वारा 19 नबंवर 2021 को धारा 323, 504, 307 के तहत मामला दर्ज कराया था। आरोपी 20 माह से फरार चल रहा था। 4 जुलाई 2023 को उसने आत्मसमर्पण कर दिया था ।पुलिस ने न्यायालय से मंगलवार को उसको रिमांड पर लिया था उसकी निशानदेही पर कचौरा नहर पुल से करीब 600 मीटर दूर झाड़ियों में इस घटना में प्रयोग किया गया तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किए गए हैं।
___
∆वेदव्रत गुप्ता