इटावा जसवंत नगर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुआ जलधारा महोत्सव उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुबोध पाठक

जसवंतनगर. नगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज जलधारा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ आज सुबह से ही जिन मंदिर में जलधारा महोत्सव के लिए लोगों का उत्साह दिखा सर्वप्रथम जिनेंद्र भगवान का अभिषेक पूजन एवं महा अर्घअर्पित किए गए तत्पश्चात श्री जी का रथ नगर के प्रमुख मार्गों जैन बाजार, कटरा पुख़्ता, बड़ा चौराहा होते हुए लुधपुरा जैन मंदिर पहुंचा जहां पर वहां की समाज में श्री जी की भव्य अगवानी की उसके बाद पंसारी बाजार होते हुए रथ यात्रा जैन बाजार मंदिर में संपन्न हुई जहां पर बहुत ही भव्यता से श्री जी का जल धारा महोत्सव संपन्न हुआ सौभाग्यशाली पात्रों में सौधर्म इंद्र अनुपम जैन, कुबेर इंद्र सौरभ जैन सारथी प्रखर जैन एवं चार इंद्रो में दिव्य जैन, आर्यांश जैन, विभु जैन, मोक्ष जैन.कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश जैन गोल्डन जैन तन्मय जैन रोहित जैन विवेक जैन अतुल जैन आशीष जैन आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button