बारिश से सड़क पर मिट्टी कटाव, दे रहा बड़े हादसे का न्योता

 

बकेवर, इटावा। लखना चकरनगर मार्ग पर बारिश के बाद होने वाला मिट्टी कटाव किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है। बारिश के बाद मार्ग पर जगह-जगह मिट्टी कटाव हो जाता है। यह दृय सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। यह किसी भी समय बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। हालांकि, मिट्टी कटाव के बाद पीडब्ल्यूडी से मिट्टी डाल दी जाती है। कई जगह मिट्टी कटाव सड़क के नीचे से भी हो जाता है ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहन के चालक को यह कटाव दिखाई नहीं देता, जो खतरनाक साबित हो सकता है। जहां पर मिट्टी कटे, वहां पर पत्थरों का जमाव करना चाहिए। प्रत्येक वर्ष लखना चकरनगर मार्ग के किनारो कि बारिश में मिट्टी बह जाती है। जिसे रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा लाखों रुपये खर्च किए गए थे लेकिन इसके बाद भी मिट्टी कटाव नहीं रुक रहा है। रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते सब्दलपुर के नजदीक मिट्टी कटाव हो गया है। इसके अलावा सब्दलपुर से डिभौली यमुना नदी पुल तक बीच में कई जगह से मिट्टी कट गई। ग्राम टकरुपुर निवासी समाजसेवी अशोक अग्निहोत्री बताते है कि सड़क के किनारे मिट्टी कटाव की समस्या लखना चकरनगर मार्ग पर प्रत्येक वर्ष मानसून के समय देखने को मिलती है मामूली बरसात हुई नही कि सड़क के किनारे कटाव सुरु हो जाता है यह समस्या हादसों को तो खुला आमंत्रण देती है साथ साथ प्रत्येक वर्ष इस समस्या से निजात के लिए लाखो रुपये भी बर्बाद होते है इस लिए सरकार को चाहिए कि इसका स्थाई हल निकाल कर सड़क के किनारे पत्थरों के बंधा और नालियों का निर्माण कराऐ।

Related Articles

Back to top button