जिलाधिकारी ने दिए संचारी रोग रोकने के निर्देश

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, 10 जुलाई ।संचारी रोग अभियान की बैठक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन में हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में संचारी रोगों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मामलों में जनपद की रैंकिंग में सुधार लाएं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को संचारी रोगों से जागरूक करने का प्रयास करें। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सके इसके लिए आवश्यक है कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने अपने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समय से बैठे । जिलाधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button