5 महीने से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया
____
जसवंतनगर(इटावा)।5 महीने पूर्व क्षेत्र के ग्राम नगला अगनु से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने तलाशकर उसके परिजनों के सुपुर्द कराया है।
उपनिरीक्षक करणवीर ने बताया किशोरी के पिता ने 26 फरवरी 2023 को उसकी अपनी पुत्री के लापता हो जाने मामला दर्ज कराया था।
पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त किशोरी जसवंतनगर बस स्टैंड चौराहे के पास अकेली खड़ी है। पुलिस ने सूचित स्थान पर पहुंच कर उसे बरामद कर लिया। इसके बाद उसके बयान और डॉक्टरी के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता