चलती बाइक से गिरने से महिला की हुई मौत
इटावा! सिविल लाइन इलाके के सरैया चुंगी के पास रविवार सुबह पति व दो मासूम बच्चों के साथ दवा लेने के लिए निकली महिला की चलती बाइक से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बाइक से गिरने से महिला के सिर व मुंह में गंभीर चोट आयी थी जिसके बाद पति के द्वारा लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित शव को मोर्चरी में रखवा दिया। । जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
नगला बीरवल उदी मोड निवासी रंगाई-पुताई का काम करने वाले गिरजाशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह पत्नी अनुराधा 25 व दो मासूम बेटों 4 वर्षीय मनोहर व 6 वर्षीय शिवशंकर के साथ बाइक से पत्नी को दवा दिलाने के लिए राजा का बाग जा रहे थे। उसने बताया कि पचावली रोड पर पवन गेस्ट हाउस के पास किराए के मकान से दवा लेने जा रहे थे तभी सरैया चुंगी बिजली घर के पास पत्नी चलती बाइक से अचानक गिर पड़ी। मुंह के बल गिरने से उसके सिर व मुंह में गंभीर चोट आयी। जिस पर आनन-फानन में पत्नी को लहूलुहान हालत में ई-रिक्शा करके जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान इमरजेंसी में तैनात डा़ शिवम राजपूत ने पत्नी को मृत बताकर शव मोचर्री में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि पत्नी को दौड़े आते थे जिसका इलाज चल रहा था। तीन रविवार से दवा लेकर आ रहे थे आज चौथा रविवार था दवा लेने पहुंचने से पहले यह हादसा हो गया। इधर घटना के बाद महिला के मायके पक्ष के लोग भी जिला अस्पताल आ पहुंचे जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इधर महिला की मौत के बाद दोनों मासूम बेटे को पिता संभालता दिखा जिन्हें शायद यह भी जानकारी नहीं थी कि उनकी मां अब इस दुनियां में ही नहीं रही।