तबियत बिगड़ने पर दो यात्रियों को अलग-अलग ट्रेन से उतारा गया
इटावा! यात्रा के दाैरान ट्रेन में तबियत बिगड़ने पर कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ जवानों ने अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को उतारकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का डाक्टरों की देखरेख में उपचार करके भर्ती किया गया। पहला मामला शनिवार की रात दस बजे का है। ब्रांदा गाजीपुर ट्रेन के कोच संख्या एस-2 में वापी गुजरात से ऊंचाहार के लिए यात्रा कर रहे 65 वर्षीय यात्री कमलेश सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी अकोडिया थाना ऊंचाहार जिला रायबरेली की टूंडला स्टेशन निकलने के बाद अचानक खून की उल्टी होने पर तबियत बिगड़ गई। जिन्हें कंट्रोल की सूचना पर इटावा स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद 9 बजकर 20 मिनट पर उतारा गया और उसके बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जबकि दूसरा मामला रविवार दोपहर का है। गाड़ी संख्या 02391 समर स्पेशल ट्रेन में बक्सर से आनन्द बिहार के लिए कोच संख्या एस-2 की 13 नम्बर सीट पर दोस्ताें के साथ यात्रा कर रहे सलीम अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी 40 वर्ष की यात्रा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई और वह ट्रेन में अचेत हो गई। इस पर कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन के दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर यात्री को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल दुर्वेश कुमार ने उतारकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी डा़ सौरभ गुप्ता की देखरेख में उपचार के बाद उन्हें भती किया गया।