वीर अहीर निर्माण सेना संगठन विस्तार विस्तार हेतु बहराइच जिले में गोष्ठी का आयोजन..
माधव संदेश/ संवाददाता
उत्तर प्रदेश वीर अहीर निर्माण सेना उत्तर प्रदेश मे लगातार संगठन के विस्तार का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । संगठन के विस्तार के कार्य में आज वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव जी एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) की अनुमति से वीर अहीर निर्माण सेना संगठन को आगे बढ़ाते हुए वीर अहीर निर्माण सेना बहराइच जिले मे आदरणीय लालजी प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष बहराइच की अध्यछता में जिले में गोष्ठी का आयोजन का आयोजन किया गया।
जिसमें यादव समाज को संगठित करना संगठन का मेन उद्देश्य है इसी के साथ संगठन को एक अच्छे पायदान पर ले जाने के हर संभव कोशिश की जाएगी जिससे कि हमारा समाज संगठित हो और हम अपने समाज की लड़ाई को लड़ने में सक्षम हो अहीर रेजिमेंट हमारा नारा के साथ अहीर रेजिमेंट की मांग आवाज को उठाया गया रेजांगला में शहीद हुए 114 जवानों वीरगाथा को नहीं बुलाया जा सकता है इसलिए सेना में अहिर रेजीमेंट होना जरूरी है इसकी मांग पर चर्चा का विषय रहा संगठन में सम्मिलित हुए समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों ने अपने अपने वक्तव्य दिए और समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया गया मीटिंग में उपस्थित रहे श्री शेर सिंह यादव जिला अध्यक्ष श्रावस्ती , आदरणीय श्री भूलन यादव जी प्रबंधक , श्री राम भवन यादव विधानसभा अध्यक्ष कटरा गोंडा,श्री सूरज कुमार यादव युवा वरिष्ट जिला अध्यक्ष बहराइच, श्री सूर्य कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष पयागपुर,जरवल ब्लाक सचिव श्री सतीश यादव जी, रिंकू यादव, सूरज कुमार यादव, अनुराग कुमार यादव, अरुण यादव, श्यामसुंदर यादव, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश यादव, प्रभात कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, यमुना प्रसाद यादव, इंद्र प्रताप यादव, रामकुमार, त्रिलोकी यादव, शेर सिंह यादव, डॉक्टर रामनरेश यादव, रामकिशोर यादव, राम सुमेर यादव, विक्रम बहादुर यादव, राजबहादुर यादव, क्रांति कुमार यादव एवं संगठन के आदि सदस्य मौजूद रहे।